झीलों का शहर उदयपुर
उदयपुर :- झीलों की नगरी , राजस्थान का कश्मीर व पूर्व का वेनिश आदि नामो से जाना जाता है |
उदयपुर राजस्थान का एक नगर एवं पर्यटन स्थल है जो अपने इतिहास, संस्कृति और अपने अकर्षक स्थलों के लिये प्रसिद्ध है। इसे सन 1559 में महाराणा उदय सिंह ने स्थापित किया था। अपनी झीलों के कारण यह शहर झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। उदयपुर शहर सिसोदिया राजवंश द्वारा शासित मेवाड़ की राजधानी रहा है। राजस्थान का यह खूबसूरत शहर देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए एक सपना सा लगता है यह शहर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अनुपम है
Udaipur: - The city of lakes, Kashmir of Rajasthan and Venice of the East are known.
Udaipur is a city and tourist place in Rajasthan which is famous for its history, culture and its horoscopes. It was founded by Maharana Uday Singh in 1559. Due to its lakes, this city is also known as the city of lakes. Udaipur city has been the capital of Mewar ruled by the Sisodia dynasty. This beautiful city of Rajasthan seems like a dream for tourists coming from abroad. This city is unique in historical and cultural terms.
Charming Place For Tourist
उदयसागर झील :- उदयसागर झील उदयपुर की पांच प्रमुख झीलों में से एक है। यह झील पूर्व उदयपुर से लगभग १३ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।इसका निर्माण उदयसिंह द्वितीय ने १५६५ ईस्वी में करवाया था। जो कि लगभग ४ किलोमीटर चौड़ी और ९ मीटर गहरी है।
१५५९ ईस्वी में मेवाड़ के महाराणा उदयसिंह द्वितीय ने पानी की आपूर्ति को अच्छी करने के लिए सोचा था और फिर बाद में उदयसागर झील का निर्माण करवाया था। इस झील का निर्माण इसलिए भी करवाया था ताकि साम्राज्य तक पानी आसानी से पहुँच सके। यह झील बाहरी बाँध से विकसित है। यह बाँध जो ४७९ किलोमीटर लम्बी है।
Udayasagar lake: - Udayasagar Lake is one of the five major lakes in Udaipur. This lake is situated about 13 kilometers from east Udaipur. It was constructed by Uday Singh II in 1565 AD. Which is about 4 kilometers wide and 9 meters deep.
In 1559 AD, Maharana Uday Singh II of Mewar had thought to do good water supply and later later constructed Udayasagar Lake. The lake was constructed so that the water could easily reach the empire. This lake is developed from the outer bind. This dam is 47 9 km long.
पिछोला झील:- पिछोला झील उदयपुर के पश्चिम में पिछोली गांव के निकट इस झील का निर्माण राणा लखा के काल (१४वीं शताब्दी के अंत) में किसी बनजारे ने करवाया था। महाराणा उदयसिंह द्वितीय ने इस शहर की खोज के बाद इस झील का विस्तार कराया था। झील में दो द्वीप हैं और दोनों पर महल बने हुए हैं। एक है जग निवास, जो अब लेक पैलेस होटल बन चुका है और दूसरा है जग मंदिर, उदयपुर। दोनों ही महल राजस्थानी शिल्पकला के बेहतरीन उदाहरण हैं,इन्हें नाव द्वारा जाकर इन्हें देखा जा सकता है।
Pichola Lake :-
Pichola Lake This lake was built near Picholi village in the west of Udaipur, by a Banjarate in the time of Rana Lakha (end of 14th century). Maharana Uday Singh II had expanded this lake after the discovery of this city. There are two islands in the lake and the palaces are built on both. One is Jag Niwas, which has now become the Lake Palace Hotel and the second is Jag Mandir, Udaipur. Both the palaces are excellent examples of Rajasthani sculpture, they can be seen by going by boat.
फतेहसागर झील:- फतेहसागर झील राजस्थान के उदयपुर ज़िले में स्थित एक झील है जिसका पुनर्निर्माण महाराणा फतेहसिंह द्वारा करावाया गया था। यह झील पिछोला झील से जुड़ी हुई है।
फतेहसागर झील पर एक टापू है जिस पर नेहरू उद्यान विकसित किया गया है। साथ ही झील में एक सौर वेधशाला की भी स्थापना की गई है।
Fatehsagar Lake: - Fatehsagar Lake is a lake situated in Rajasthan's Udaipur district, which was reconstructed by Maharana Fateh Singh. This lake is connected to Lake Pichola Lake.
Fatehsagar Lake is an island on which Nehru Park has been developed. Also a solar observatory has been established in the lake.
जगनिवास महल :-पिछोला झील पर बना एक अन्य द्वीप पैलेस। यह महल महाराजा करण सिंह द्वारा बनवाया गया था, किंतु महाराजा जगत सिंह ने इसका विस्तार कराया। महल से बहुत शानदार दृश्य दिखाई देते हैं, गोल्डन महल की सुंदरता दुर्लभ और भव्य है
No comments:
Post a Comment